नेता-कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम सुना
नोएडा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुना। सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर और विधायक पंकज सिंह सहित कई...

नोएडा। शहर के कई स्थानों पर रविवार को आयोजित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सुना। स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा सेक्टर-62 रजत विहार में कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने सेक्टर-56 में बूथ संख्या 115 पर, विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-93 में यह कार्यक्रम सुना। नोएडा अध्यक्ष महेश चौहान सेक्टर-78 में मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक बिमला बाथम, सुषमा सिंह, सत्यनारायण महावर, बिजेंदर नागर, विनोद शर्मा, चंदगी राम यादव, संजय बाली, युद्धवीर चौहान, तन्मय शंकर अलग-अलग बूथों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।