Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाJaypee Infratech will complete the constructon of Jewar Interchange

यमुना एक्सप्रेस वे का जेवर इंटरचेंज नौ महीने में तैयार हो जाएगा

जेवर कस्बे के लोग कई वर्ष से जाम से जूझ रहे थे। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने चुनाव के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज और बाईपास बनवाने का वादा किया था। गुरुवार को उन्होंने इंटरचेंज का...

हिन्दुस्तान टीम नोएडाThu, 15 June 2017 06:22 PM
share Share

जेवर कस्बे के लोग कई वर्ष से जाम से जूझ रहे थे। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने चुनाव के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज और बाईपास बनवाने का वादा किया था। गुरुवार को उन्होंने इंटरचेंज का शिलान्यास किया है जिसका निर्माण अगले नौ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह इंटरचेंज 18 महीनों में बनाया जाना था लेकिन प्राधिकरण और जेपी इन्फ्राटेक केवल 9 महीन में इसको बनाकर समर्पित कर देंगे। इसके बनने से जेवर में लगने वाले जाम की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो जाएगा। जेवर से जनपद अलीगढ़ के स्यारौल तक 7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण यमुना प्राधिकरण करवाएगा जिसकी मंजूरी 9 जून को हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में दी जा चुकी है। इन दोनों परियोजनाओं के मूर्त लेने के बाद जेवर कस्बे में लगने वाली वाहनों की लंबी कतारें समाप्त हो जाएंगी। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनता ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है। विश्वास पूरा होगा। कार्यक्रम में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, जेवर की उप जिलाधिकरी शुभि काकन, महाप्रबंधक एके अरोडा, नगर पंचायत जेवर के चेयरमैन ओमप्रकाश वर्मा, सुशील शर्मा, नीरज गोयल, योगेश अत्री, डा.चन्दरपाल सिंह, बिजेन्द्र तालान, तारा प्रधान, सुबेदार गनपत सिंह, विजय पाल सिंह और केशव गर्ग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें