Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाInvestigation Launched into 17 Crore Drain Construction in Ranhira Village Amid Flooding Issues

रन्हेरा में 17 करोड़ की लागत से बन रहे नाले की जांच शुरू

मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिए जांच के आदेश - जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 19 Sep 2024 01:33 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। रन्हेरा गांव में 17 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे निर्माणाधीन नाले की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष (सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग) को निर्माण के दौरान लापरवाही बतरने वाले अधिकारियों के खिलाफ राज्यस्तरीय कमेटी बनाकर नाले का दौरा करने के आदेश दिए हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बुधवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल को रन्हेरा में जलभराव से उत्पन्न हुई स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नालों में गंदगी अटी होने के कारण बारिश का गंदा पानी गांव के 500 से ज्यादा घरों में चला गया है। इससे सैकड़ों लोगों के सामने विस्थापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव में पानी भरने के कारण मच्छरजनित बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है। विधायक ने अधिकारियों को बताया कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई नहीं हो सकी, जिससे गांव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने नालों के डिजाइन को लेकर भी सवाल खड़े किए, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने निर्माण में लापरवाही बतरने वाले अधिकारियों के खिलाफ राज्यस्तरीय कमेटी बनाकर जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।

---

यीडा नाले की सफाई पर दो करोड़ खर्च करेगा

ग्रामीणों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने दो करोड़ रुपए का बजट जारी करने का निर्णय लिया हैं, ताकि नाले की सफाई कराकर जल निकासी कराई जा सके। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि रन्हेरा गांव की जमीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित हैं, ऐसे में जमीन पर व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी नागरिक उड्डयन विभाग और जिला प्रशासन की है। जिला प्रशासन को सिंचाई विभाग से समय रहते नालों की सफाई करानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गांव में पानी भरने के बाद यमुना प्राधिकरण की टीम मौके पर भेजी गई, जहां जांच में नाला पूरी तरह से जाम मिला। वहीं, जल निकासी के लिए डेढ़ मीटर का रास्ता बनाया हुआ था, वहीं से ओवरफ्लो होने के कारण पानी गांव में भरा है। इसके सफाई का कार्य इसी सप्ताह से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें