Greater Noida West Sewer Line Installation for Farmer Population Development इटेड़ा गांव के किसान आबादी वाले सेक्टर में सीवर लाइन का काम शुरू, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida West Sewer Line Installation for Farmer Population Development

इटेड़ा गांव के किसान आबादी वाले सेक्टर में सीवर लाइन का काम शुरू

इटेड़ा गांव के किसान आबादी वाले सेक्टर में सीवर लाइन का काम शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 16 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
इटेड़ा गांव के किसान आबादी वाले सेक्टर में सीवर लाइन का काम शुरू

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गांव में छह फीसदी किसान आबादी वाले सेक्टर को विकसित करने के लिए मुख्य सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे सेक्टर के साथ इटेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में भी सीवर की व्यवस्था दुरुस्त होगी। प्राधिकरण ने किसान आबादी के अन्य सेक्टरों में भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की योजना बनाई है। दरअसल जमीन अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र के किसानों को छह फीसदी विकसित भूखंड देने का नियम है। जमीन की उपलब्धता होने पर गांव के आसपास ही भूखंड आवंटित किए जाते हैं। उक्त सेक्टर में बिजली, पेयजल, सीवर लाइन व सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाएं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मुहैया कराई जाती हैं।

शासन के दिशा- निर्देश पर किसान आबादी के भूखंडों को आवंटित किए जाने के काम में तेजी लाई गई है। इसके तहत पिछले कुछ माह के दौरान बिरौंडा, जुनपत, साकीपुर, इटेड़ा आदि गांवों के पात्र किसानों को भूखंड किए जा चुके हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने सेक्टरों के विकास का भी काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक इटेड़ा गांव में छह फीसदी किसान आबादी के भूखंडों में मुख्य सीवर लाइन को बिछाने का काम किया जा रहा है। वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि इससे न केवल आबादी भूखंड बल्कि इटेड़ा गांव और आसपास के क्षेत्रों में भी सीवर की व्यवस्था दुरुस्त होगी। अन्य विकास कार्य भी जल्द शुरू किए जाएंगे। सड़क, बिजली, जलापूर्ति की निविदा जारी की गई है। ----- इन गांवों के किसान आबादी के सेक्टरों में जलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त होगी- प्राधिकरण क्षेत्र के ब्रह्मपुर गजरौला उर्फ नवादा, बिरौंडी, ऐच्छर क्यामपुर, चूहड़पुर खादर, मथुरापुर, जैतपुर वैसपुर, साकीपुर, तुगलपुर, रामपुर जागीर, नटों की मडैया, बल्ला की मडैया, लखनावली, मुबारकपुर, हबीबपुर, ऐमनाबाद, जलपुरा, सादोपुर, नामौली, घोड़ी बछेड़ा, रिठौरी, सफीपुर, मुर्शदपुर, डाढ़ा, डाबरा आदि गांवों में एवं छह फीसदी आबादी भूखंडों वाले सेक्टरों में पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसको लेकर टेंडर जारी किया जा चुका है। -------- मिलक लच्छी गांव में नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा रही- केंद्र व प्रदेश सरकार की हर घर नल योजना के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए काम कर रहा है। योजना के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिलक लच्छी गांव में नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा रही है। साथ ही पुरानी लाइनों की मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है। ------- अधिसूचित क्षेत्र के गांवों के साथ किसान आबादी के सेक्टरों में भी मूलभूत सुविधाएं विकसित किए जाने का काम प्राथमिकत के आधार पर किया जा रहा है। विभिन्न गांवों में जलापूर्ति, सीवर, सड़क, बिजली आदि विकास कार्यों के लिए निविदा जारी की गई है। कुछ गांवों में विकास कार्य शुरू भी करा दिए गए हैं। सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। एके सिंह, महाप्रबंधक, परियोजना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।