Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाGreater Noida Last Chance to Apply for YEIDA Plots for Group Housing Nursery School and Hospital Till August 30

यीडा की तीन योजनाओं में आवदेन का मौका

ग्रेटर नोएडा में यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रुप हाउसिंग, नर्सरी स्कूल और अस्पताल के भूखंडों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। इन योजनाओं में समय बढ़ने की संभावना नहीं है। भूखंडों का आवंटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 26 Aug 2024 12:15 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) की ग्रुप हाउसिंग, नर्सरी स्कूल और अस्पताल के लिए जारी भूखंडों की योजना में 30 अगस्त तक आवेदन का अंतिम मौका मिलेगा। इन योजनाओं में आवेदन का समय बढ़ाए जाने की उम्मीद नहीं है। इसके चलते केवल चार दिन और आवेदन किया जा सकता है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक अगस्त को प्राधिकरण ने 19 भूखंडों पर ग्रुप हाउसिंग प्लॉटों की स्कीम निकाली थी। इसके अलावा हॉस्टिपल, नर्सिंग होम और नर्सिंग स्कूल में भी तीन-तीन प्लॉटों की स्कीम निकाली गई थी। अलग-अलग सेक्टरों के लिए यह स्कीम निकाली गई हैं। इन चारों स्कीमों में केवल 30 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। भूखंड का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाना है। जिस प्लॉट की जितनी ऊंची बोली लगेगी, उसे ही प्लॉट का आवंटन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख