Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाGreater Noida Authority Partners with NSDC and UPSDM to Train and Employ 1 000 Local Youths

हुनरमंद बनाकर एक हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से प्रशिक्षण देने की पहल की है। पहले चरण में एक हजार युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 24 Aug 2024 08:38 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और पहल की है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। पहले चरण में एक हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की। एसीईओ ने इस संबंध में विस्तृत खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उद्यमियों से बात कर उनकी जरूरत के हिसाब से ही युवाओं को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया जाएगा। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि स्थानीय युवाओं को कंपनियों की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए सीईओ द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण और रोजगार दिलाने का प्रयास रहेगा। रहेगा। बैठक में ओएसडी संतोष कुमार, सहायक श्रमायुक्त सुभाष चंद्र यादव, जिला उद्योग केंद्र से स्वीटी उपाध्याय, यूपीएसडीएम से पूनम सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें