हुनरमंद बनाकर एक हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से प्रशिक्षण देने की पहल की है। पहले चरण में एक हजार युवाओं को...
ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और पहल की है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। पहले चरण में एक हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की। एसीईओ ने इस संबंध में विस्तृत खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उद्यमियों से बात कर उनकी जरूरत के हिसाब से ही युवाओं को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया जाएगा। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि स्थानीय युवाओं को कंपनियों की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए सीईओ द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण और रोजगार दिलाने का प्रयास रहेगा। रहेगा। बैठक में ओएसडी संतोष कुमार, सहायक श्रमायुक्त सुभाष चंद्र यादव, जिला उद्योग केंद्र से स्वीटी उपाध्याय, यूपीएसडीएम से पूनम सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।