Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाFamily Alleges Son s Murder by Colleagues at Builder Site Near Yamuna Expressway

गला दबाकर हत्या करने का आरोप, बिल्डर साइट पर मिला था शव

मथुरा जिले के राया निवासी महेश के बेटे चंदन का शव यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक निर्माणधीन बिल्डर साइट पर मिला। परिजनों का आरोप है कि चंदन की हत्या उसके साथ काम करने वाले तीन युवकों ने की है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 Aug 2024 04:04 PM
share Share

साथियों पर परिजनों ने लगाया बेटे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप, बिल्डर साइट पर मिला था शव दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक निर्माणधीन बिल्डर साइट पर करीब पांच दिन पहले एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या साथ में काम करने वाली लोगों ने ही की है। इस संबंध में मंगलवार को पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की।

मथुरा जिले के राया निवासी महेश ने बताया कि उनका बेटा चंदन (24) दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टर-25 बिल्डर साइट पर मजदूरी का काम करता था। उन्होंने बताया कि चार अगस्त को उनका बेटा चंदन अपने गांव के तीन अन्य लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए बिल्डर साइट पर घर से आया था। उससे 15 अगस्त की शाम फोन पर बातचीत हुई, तब उनके बेटे ने अपने आपको से सकुशल बताया था। 16 अगस्त की सुबह उनको दनकौर पुलिस से जानकारी मिली कि उनके बेटे की मौत हो गई है। उसका शव बिल्डर साइड पर ही मिला, जिसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। 16 अगस्त की शाम वह अपने बेटे के शव को गांव ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया। उनका आरोप है कि गांव के तीन युवक जो उनके बेटे के साथ बिल्डर साइट पर काम करते थे। उन्होंने ही किसी बात को लेकर उनके बेटे की गला दबाकर हत्या की है। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मंगलवार की शाम कोतवाली पहुंचकर इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के ही युवक उनके बेटे को अपने साथ काम पर लगाने के लिए लेकर आए थे। परिवार का आरोप है कि उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत ले ली गई है। जिसके आधार पर विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें