Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाClimate Change Awareness Initiatives at Noida College Students Collect Plastic Waste

जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक किया

नोएडा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बच्चों को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक किया गया। छात्रों ने सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से प्लास्टिक कचरा एकत्र किया और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 19 Sep 2024 02:09 PM
share Share

नोएडा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बच्चों को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषक तत्वों के बारे में बताया। इस दौरान छात्रों ने सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन सेक्टर-39  से प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया। एकत्रित कचरे को प्लास्टिक बैंक में इकठ्ठा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने छात्रों बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण की वजह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है।   एनएसएस अधिकारी डॉ. याचना त्यागी और डॉ. दिलीप कुमार ने छात्रों को  बताया कि माइक्रो प्लास्टिक, मिट्टी और जल को इतना प्रदूषित कर रही है। जिससे मानव का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। आज प्लास्टिक वेस्ट को नियंत्रित करना अत्यंत जरूरी हो गया है। इस दौरान छात्रों एकत्रित किए गए प्लास्टिक के कचरे को पुर्नचक्रित करना सीखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें