Hindi NewsNcr NewsNoida NewsAssault Case Registered Against Youth and Accomplice at Greater Noida Toll Plaza

टोल प्लाजा पर कंट्रोल रूम में शिफ्ट इंचार्ज से मारपीट

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर एक युवक और उसके साथी ने कंट्रोल रूम में घुसकर शिफ्ट इंचार्ज के साथ मारपीट की। पीड़ित मनीष चौहान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी सोनू...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 17 Feb 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
टोल प्लाजा पर कंट्रोल रूम में शिफ्ट इंचार्ज से मारपीट

एक युवक और उसके साथी पर हमले का आरोप मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा। दादरी स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर कंट्रोल रूम में घुसकर शिफ्ट इंचार्ज के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर बिना वजह मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिफ्ट इंचार्ज मनीष चौहान ने शिकायत में बताया कि वह रविवार को टोल प्लाजा पर कंट्रोल रूम में बैठे हुए थे। इसी बीच सोनू अपने साथी के साथ कंट्रोल रूम में अंदर घुस आया। बिना वजह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। दादरी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी सोनू भाटी और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर कुछ स्थानीय लोग अक्सर मारपीट करते हैं और वह बिना टोल दिए वाहनों का निकालने का दबाव बनाते है। पूर्व में भी ऐसे मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें