किसान महापंचायत के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई रास्तों में बदलाव, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास आज किसान महापंचायत होने जा रही है। इसे देखते हुए जहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं, नोएडा पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को कुछ रास्तों से बचकर चलने की सलाह दी है।
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर आज फिर से किसान महापंचायत होने जा रही है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर होने वाली इस किसान महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। महापंचायत को देखते हुए जहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं, नोएडा पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को कुछ रास्तों से बचकर चलने की सलाह दी है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि दिनांक 30.12.2024 गौतमबुद्धनगर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा परी चौक के पास जीरो पॉइंट पर किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते परी चौक और आसपास के रास्तों पर यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।
एडवाइजरी में कहा गया है कि नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्री जाम और यातायात की असुविधा से बचने के लिए कृपया मेट्रो का अधिक से अधिक प्रयोग करें। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जा सकते हैं। असुविधा की स्थिति में लोग ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
1 – चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेंगे।
2 – डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेंगे।
3 – कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
4 – नोएडा से ग्रेटर नोएडा सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन परी चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
5 – यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाले वाहन जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर अथवा फलैदा कट से नीचे उतरकर गौतमबुद्धनगर विश्वविधालय से पुस्ता तिराहा से होंडा सीएल चौक होते हुए सिरसा गोल चक्कर से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से डासना होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
6 – पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा पर न उतरकर दादरी अथवा डासना होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
7 – सूरजपुर दुर्गा टॉकीज की ओर से नोएडा की ओर जाने वाले वाहन परी चौक पर यातयात का दबाव अधिक होने की स्थिती में एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर, एक्सपो मार्ट गोल चक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
8 – सूरजपुर दुर्गा टॉकीज की ओर से कासना सिरसा की ओर जाने वाले वाहन परी चौकर पर यातायात का दबाब अधिक होने की दशा मे अल्फा कॉमर्शियल से बाएं होकर 130 मीटर रोड का उपयोग कर गंतव्य को जा सकेंगे।
9 – सिरसा - कासना की ओर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन परी चौक पर ट्रैफिक का दबाब अधिक होने की स्थिति में होंडा सीएल चौक से दाहिने होकर नट मढैया गोल चक्कर होते हुए 130 मीटर रोड का उपयोग कर गंतव्य को जा सकेंगे।
10 – आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।