Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida traffic jam will gone soon authority to conduct survey reduction in vehicle queues

नोएडा के जाम की क्या वजह, अथॉरिटी कराएगी सर्वे; इन जगहों पर नहीं दिखेगी वाहनों की कतार

नोएडा में लगने वाले जाम को खत्म करने की तैयारी शुरू हो गई है। नोएडा प्राधिकरण ने एक सलाहकार कंपनी के जरिए जाम के कारण तलाशने के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। अगले 20 दिन में सर्वे रिपोर्ट आ जाएगी। इसके आधार पर जरूरी काम किए जाएंगे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 Aug 2024 07:31 AM
share Share

नोएडा के मुख्य 10 स्थानों पर जाम में कमी लाने की तैयारी है। इन जगह सुबह-शाम लोग लंबे जाम में फंसते हैं। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने एक सलाहकार कंपनी के जरिए जाम के कारण तलाशने के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। अगले 20 दिन में सर्वे रिपोर्ट आ जाएगी। इसके आधार पर संबंधित स्थानों पर जरूरी काम किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना कि अगले चरण में शहर के बाकी हिस्सों में जाम में कमी लाने के लिए काम किए जाएंगे।

नोएडा में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले बॉर्डर समेत अन्य स्थानों पर लोगों को रोजाना लंबे जाम में फंसना पड़ रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सेक्टर-62 मॉडल टाउन होते हुए सेक्टर-60 अंडरपास तक आने वाले रास्ते पर भी पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस पूरे रास्ते का भी प्राधिकरण अध्ययन करा रहा है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने मुख्य स्थानों पर लगने वाले जाम में कमी लाने के लिए संबंधित कारणों को तलाशने का निर्णय लिया है। इसके लिए टाउन प्लानर एसोसिएट सलाहकार का चयन कर सर्वेक्षण का काम शुरू करा दिया है। इस सलाहकार की टीम के सदस्यों ने प्राधिकरण की ओर से दी गई 10 स्थानों की सूची के तहत मौके पर जाकर जाम की हकीकत देखनी शुरू कर दी है।

सड़क चौड़ीकरण का काम अगले महीने से

चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आते समय सेक्टर-16ए फिल्म सिटी के सामने 200-300 मीटर दायरे में सड़क चौड़ी की जानी है। इसके लिए फुटपाथ को छोटा किया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। वहीं महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आकर चिल्ला बॉर्डर की तरफ जाने वाली सड़क भी चौड़ी होनी है। इसका काम शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। यहां 200 से अधिक पेड़ शिफ्ट किए जाने हैं। इसके अलावा सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क चौड़ी करने के लिए इसके कुछ हिस्से को कम करना होगा।

पहले चरण में इन स्थानों पर जाम में कमी लाई जाएगी

1. डीएनडी पर प्रवेश व निकासी रास्ता

2. सेक्टर-105 हाजीपुर अंडरपास

3. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटा सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर

4. एमपी तीन रास्ते पर सेक्टर-73 एवं 122 के सामने

5. सेक्टर-112, 115 के सामने

6. सेक्टर-74, 75, 76, 77 चौराहा

7. एफएनजी रोड पर सेक्टर-119 कट

8. सेक्टर-93, 93ए, 93बी, 92 चौराहा

9. डीएस मार्ग पर सेक्टर-70, 67 तिराहा

10. सेक्टर-63, 65, 67 और 69 चौराहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें