नोएडा की पोर्न वाली कोठी में दिल्ली-NCR के बाहर से भी आती थीं मॉडल्स, जो बोल सकती हो इंग्लिश
पोर्न साइट्स को कंटेंट उपलब्ध कराने वाले कंपनी निदेशक दंपति उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी की अटकलें हैं।

पोर्न साइट्स को कंटेंट उपलब्ध कराने वाले कंपनी निदेशक दंपति उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी की अटकलें हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले से संबंधित साक्ष्यों को जुटाने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दावा यह भी है कि इस संबंध में मंगलवार रात को टीम नोएडा स्थित कोठी पर पहुंची और महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले। हालांकि स्थानीय पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पोनोग्राफी मामले की समझ रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के तार सिर्फ कंपनी निदेशक दंपति तक नहीं सीमित हैं। पूरे सिंडिकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। उनकी पहचान की जा रही है। अन्य आरोपियों के खिलाफ दस्तावेजों को जुटाया जा रहा है। संदिग्धों के बैंक खातों पर भी टीम की नजर है। आने वाले दिनों में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। कड़ी से कड़ी को जोड़ा जा रहा है। नोएडा के सेक्टर-105 की कोठी में चल रहे पॉर्नोग्राफी स्टूडियो में ईडी की जांच जारी है।
बाहर से भी आती थीं मॉडल्स, जितने कपड़े उतारे उतना पैसा
बताया जा रहा है कि यहां बी और सी ग्रेड की मॉडल ही आती थीं। दिल्ली-एनसीआर के बाहर के मॉडलों के भी यहां आने की बात कही जा रही है। आरोपी करोड़ों रुपये में कंटेंट को बेच रहे थे। आरोपियों का प्रमुख काम स्ट्रिपचैट से जुड़ा था। उनका सेटअप भी वैबकेम के साथ था, जिसमें मॉडल लाइव वीडियो चैट करती थीं। विदेशी वेबसाइट पर कंटेंट होने के कारण उसके यूजर बड़ी संख्या में बाहरी लोग हैं। ऐसे में जानकारी मिली है दंपति उन युवतियों को हायर करते थे जो पढ़ी लिखी हों और इंग्लिश बोल सकती हो। ऐक्ट के हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाता था। वीडियो चैट के दौरान जितने ज्यादा कपड़े उतारे और जितनी नग्नता दिखाई उसी हिसाब से पैसा भी मिलता था। ईडी की टीम ओनली फैन पेज वाले एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
विदेशी फंडिंग की जानकारी जुटा रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम को बीते दिनों सूचना मिली थी कि नोएडा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो पोर्न साइट के लिए कंटेंट मुहैया कराकर विदेश से फंड हासिल कर रहा है। इसके बाद टीम ने सुबदीगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा मारा। कंपनी की निदेशक दंपती उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव को दबोच कर टीम दिल्ली ले गई। दंपति कोठी के अंदर अवैध रूप से स्टूडियो बनाकर पोर्न वीडियो शूट करा रहा था।
आरडब्ल्यू के पास नहीं है कोठी संबंधी जानकारी
सेक्टर-105 के आरडब्ल्लयू अध्यक्ष ने कई अहम जानकारी साझा की है। आरडब्लूए पदाधिकारी ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 1044 प्लॉट हैं। इनमें से करीब छह सौ प्लॉटों और मकानों में कौन रह रहा है, इसके दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिस कोठी में इस प्रकार का कृत्य हो रहा था उसके बारे में आरडब्ल्लयू के पास कोई जानकारी नहीं थी। अनरजिस्टर्ड मकानों में रहने वाले लोग कौन सी गतिविधि अंदर कर रहे हैं इसकी जानकारी न तो पुलिस के पास है और न ही आरडब्ल्लयूए के पास है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कई अन्य मकानों और घरों में भी इस प्रकार की गतिविधि हो रही होगी।