models and girls nude film shoot only in 4 hours inside noida porn videos studio नोएडा पोर्न कांड : 4 घंटे में शूट होती थी मॉडल्स और लड़कियों की ब्लू फिल्म, कई वेबसाइट पर चलते थे वीडियो, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़models and girls nude film shoot only in 4 hours inside noida porn videos studio

नोएडा पोर्न कांड : 4 घंटे में शूट होती थी मॉडल्स और लड़कियों की ब्लू फिल्म, कई वेबसाइट पर चलते थे वीडियो

पोर्न साइट्स को अश्लील वीडियो उपलब्ध कराने वाले कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद कई अहम जानकारी सामने आई हैं। नोएडा में एक किराये की कोठी में चल रहे इस अश्लील स्टूडियों में महज 4 घंटे में अश्लील वीडियो तैयार होते थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा पोर्न कांड : 4 घंटे में शूट होती थी मॉडल्स और लड़कियों की ब्लू फिल्म, कई वेबसाइट पर चलते थे वीडियो

पोर्न साइट्स को अश्लील वीडियो और कंटेंट उपलब्ध कराने वाले कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद कई अहम जानकारी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि नोएडा में एक किराये की कोठी में चल रहे इस अश्लील स्टूडियों में महज 4 घंटे में अश्लील वीडियो तैयार होते थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बीते दिनों नोएडा के सेक्टर-105 स्थित कोठी पर छापेमारी कर दंपती की गिरफ्तारी को किया था। दोनों के साथ मौजूद तीन महिला मॉडलों के बयान भी टीम ने दर्ज किए थे। इस मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दिन में दो से तीन महिला मॉडल कोठी पर आती थीं और करीब 4 घंटे बाद वापस चली जाती थीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अश्लील कंटेंट का एक हिस्सा करीब चार घंटे में शूट होता था। ज्यादातर मॉडल सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच कोठी पर आती थीं।

ये भी पढ़ें:कई देशों तक फैला पोर्न वीडियो का नेटवर्क, नोएडा का कपल कंपनी बना चला रहा था गैंग

दंपती आसपास के लोगों से संबंध नहीं रखते थे, ऐसे में पड़ोसियों ने भी दोनों से दूरी बना ली थी। स्थानीय लोगों को लगता था कि दंपती विदेश में रहने के बाद वापस लौटे हैं तो जो महिलाएं उनसे मिलने आती हैं, वह उनकी जानकार ही होंगी। जांच में यह बात भी सामने आई है कि किराये पर लिए दो मंजिला घर के ऊपरी हिस्से में दंपती ने स्टूडियो बनाया हुआ था। ऑडिशन के नाम पर महिला मॉडलों को बुलाकर अश्लील कंटेंट बनाने वाले धंधे का नेटवर्क साइप्रस के अलावा यूरोप और अफ्रीका के कई देशों से भी है।

यहीं पर मॉडल की एडल्ट वेबकैम पर वीडियो शूट कराई जाती थी। ईडी की टीम वीडियो से लेकर विदेशी धनराशि के लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। नोएडा पुलिस का कहना है कि ईडी की ओर से स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। इस मामले में स्थानीय सेक्टर 39 पुलिस थाने में भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। ईडी की टीम ओनली फैन पेज वाले एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। अटकलें यह भी हैं कि दंपती का नीदरलैंड में एक अनडिस्कलोज्ड खाता भी मिला है। इसमें करीब करीब 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। विदेशी बैंक खाते में प्राप्त क्रेडिट को अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के माध्यम से भारत में कैश में निकाला गया था।

ये भी पढ़ें:नोएडा का पोर्न कांड; कैमरे पर 400 से ज्यादा लड़कियों के उतरवाए जा चुके थे कपड़े

ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा

विदेशी फंडिंग की जानकारी जुटा रही ईडी की टीम को बीते दिनों सूचना मिली थी कि नोएडा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो पोर्न साइट के लिए कंटेंट मुहैया कराकर विदेश से फंड हासिल कर रहा है। इसके बाद टीम ने सुबदीगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा मारा। कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव को दबोच कर टीम दिल्ली ले गई। दंपती कोठी के अंदर अवैध रूप से स्टूडियो बनाकर पोर्न वीडियो शूट करा रहा था। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को लाखों की नकदी और केस के संबंधित कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। दंपती की कंपनी साइप्रस की एक कंपनी के लिए काम कर रही थी। दंपती की कंपनी से बनाए गए कंटेंट कई वेबसाइट पर चलते थे। ज्यादातर वेबसाइट विदेश की होने की जानकारी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।