Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida Bhangel elevated road completion related new update know when will open

नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड से जुड़ा नया गुड अपडेट आया सामने, जानें कब खत्म होगा काम

नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का काम अगले महीने के अंत तक पूरा होगा। करीब दो सप्ताह में सड़क पर काली परत बिछाने का काम शुरू होगा। यहां चल रहे काम का नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने काम का जायजा लिया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड से जुड़ा नया गुड अपडेट आया सामने, जानें कब खत्म होगा काम

नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का काम अगले महीने के अंत तक पूरा होगा। करीब दो सप्ताह में सड़क पर काली परत बिछाने का काम शुरू होगा। यहां चल रहे काम का नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने काम का जायजा लिया।

बरौला, भंगेल और सलारपुर का जाम खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एलिवेटेड रोड का निर्माण चलते हुए चार साल का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक इसका काम अधूरा है।

ये भी पढ़ें:गंगा एक्सप्रेसवे टू जेवर एयरपोर्ट तक बनेगी 74.3 KM लिंक रोड, 54 गांवों की मौज

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अब फेज टू के पास गंदे नाले की तरफ पिलर बनाने का काम चल रहा है। पिलर बनाने के बाद सड़क पर काली परत बिछाने का काम शुरू होगा। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि अब मुख्यत: दो काम बचे हुए हैं। पहला, एक क्रॉसिंग पर स्टील गर्डर डालकर स्लैब डालनी है। इसके बाद सड़क बनाने का काम होगा। इसके अलावा भंगेल की तरफ रैंप बनाने का काम किया जाना है। एसीईओ ने बताया कि काम करा रही एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि वह पूरी गुणवत्ता के साथ इसका काम पूरा करे।

एसीईओ ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड के बनने से सेक्टर-37 से फेज टू, सूरजपुर की ओर आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इसके बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम में कमी आएगी। इसकी वजह यह है कि सेक्टर-47, 48, 82, 105, सूरजपुर की ओर की जाने वाले लोग भी एक्सप्रेसवे का प्रयोग करते हैं। ऐसे में ये वाहन चालक अब भंगेल एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

रास्तों में आज से बदलाव होगा

सेक्टर-47, 107, बरौला, सलारपुर वाले चौराहे पर स्टील गर्डर लॉचिंग किए जाने के कारण 30 अप्रैल तक रास्ते बदलेंगे। सेक्टर-62 से हाजीपुर अंडरपास की तरफ जाने वाले वाहन निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के पिलर संख्या-60 से बाईं ओर और दोबारा पिलर संख्या-80-81 के बीच से दाएं मुड़कर 45 मीटर सड़क से होते हुए जा सकते हैं। हाजीपुर अंडरपास से सेक्टर-62 की तरफ आते समय सेक्टर-47 की बत्ती होते हुए पिलर संख्या-52 के पास से होते हुए जा सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें