Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida authority plan to build 2 new underpass on greater noida expressway these 8 sectors will get direct benefit

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यहां बनेंगे 2 नए अंडरपास, इन 8 सेक्टरों को होगा सीधा फायदा

नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनाने की तैयारी तेज कर दी है। परियोजनाओं की डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दोनों अंडरपास को बनाने में करीब 180 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 7 Sep 2024 12:30 AM
share Share

नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनाने की तैयारी तेज कर दी है। परियोजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन्हें 10 दिन में आईआईटी रुड़की को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी। दोनों अंडरपास को बनाने में करीब 180 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक अंडरपास झट्टा गांव के सामने बनाया जाएगा। यह अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155 और 159 के बीच बनाया जाएगा। यह करीब 87 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। दूसरा अंडरपास सुल्तानपुर गांव के सामने बनाया जाएगा। यह अंडरपास सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच बनेगा।

अधिकारियों का कहना है कि दोनों अंडरपास की डीपीआर लगभग तैयार हो गई है। एक बार सीईओ के समक्ष फाइनल प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इसके बाद इसको मंजूरी के लिए आईआईटी के पास भेज दिया जाएगा। वहां से डीपीआर मंजूरी होने के बाद कुछ प्रक्रिया पूरी कर निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

छोटे अंडरपास से लग रही वाहनों की कतार

अभी दोनों जगह छोटे अंडरपास बने हुए हैं। यहां बड़े वाहन अटक जाते हैं और लंबा जाम लग जाता है। इसके पास ही चार लेन का बड़ा अंडरपास बनाया जाएगा। बड़े अंडरपास बनने से जाम की समस्या दूर हो जाएगी।

डेढ़ साल में तीन नए अंडरपास बने

ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर पिछले डेढ़ से दो साल में तीन नए अंडरपास बनकर तैयार हुए हैं। ये अंडरपास सेक्टर-96, 142 और 152 में बनाए गए हैं। इनके बनने से एक्सप्रेसवे के दोनों ओर गांव, सेक्टर में जाने की बेहतर कनेक्टिविटी हुई है।

बॉक्श पुशिंग तकनीक से निर्माण किया गया

ये तीनों अंडरपास बॉक्श पुशिंग तकनीक से बनाए गए थे। इससे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक रोकने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस तकनीक से निर्माण होने पर कई बार सड़क धंसने से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या हुई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें