नोएडा एयरपोर्ट पर आज पहली बार लैंडिंग, रनवे पर विमान उतरने के साथ 23 वर्ष पुराना सपना होगा पूरा
जेवर एयरपोर्ट पर आज से विमानों का ट्रायल शुरू हो जाएगा। पहली बार यहां विमान उतरेगा और उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के उतरने के साथ ही 23 साल पहले देखा गया सपना पूरा होगा। इसी के साथ एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट बनाने का रिकॉर्ड भी जिले के नाम दर्ज हो जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर के लिए सोमवार का दिन बेहद खास होगा। जिले की धरती पर नया इतिहास बनने जा रहा है। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को पहली बार कॉमर्शियल विमान रनवे पर लैंड करेगा। ट्रायल को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विमान को लैंडिंग की अनुमति के साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने रनवे पर अन्य सुरक्षा उपकरणों का जायजा भी ले लिया है। ट्रायल रन शुरू होने से पहले रनवे को सलामी (वाटर कैनन) तक दी गई।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का कॉमर्शियल विमान दिल्ली से 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यहां पर करीब डेढ़ घंटे विमान एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में गरजेगा और सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच के बाद ही रनवे पर लैंड करेगा
रनवे पर विमान उतरने के साथ 23 वर्ष पुराना सपना पूरा होगा
जेवर एयरपोर्ट पर आज से विमानों का ट्रायल शुरू हो जाएगा। पहली बार यहां विमान उतरेगा और उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के उतरने के साथ ही 23 साल पहले देखा गया सपना पूरा होगा। इसी के साथ एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट बनाने का रिकॉर्ड भी जिले के नाम दर्ज हो जाएगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का कॉमर्शियल विमान दिल्ली से 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यहां पर करीब डेढ़ घंटे विमान एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में गरजेगा और सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच के बाद ही रनवे पर लैंड करेगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब विमान रनवे पर लैंडिंग करेगा। इससे पहले विमान से जो भी जांच की गई हैं, उन्हें रनवे पर नहीं उतारा गया था।
एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे बनकर पूरी तरह से तैयार है। रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा कैट-1 और कैट-3 उपकरण स्थापित हो चुके हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को स्थापित किया जा चुका है, जिसकी 10 से 14 अक्तूबर तक जांच की जा चुकी है। सोमवार को अब ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल प्रक्रिया कई दिनों तक निरंतर या एक दिन छोड़कर भी होने की संभावना है। ट्रायल से पूर्व डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट पहुंचकर निरीक्षण किया है।
ट्रायल से पहले दी सलामी
अक्सर किसी भी एयरपोर्ट के रनवे पर विमान की लैंडिंग के बाद वाटर कैनन सलामी दी जाती है। यह सलामी विमान का स्वागत करने के लिए दी जाती है। एयरपोर्ट से भी इस प्रकार का वीडियो सामने आया है, जिसमें रनवे पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
2001 में देखा गया था एयरपोर्ट बनाने का सपना
एयरपोर्ट बनाने का सपना सबसे पहले वर्ष 2001 में देखा गया। इसके बाद कई बार ऐसे दौर आए, जब यहां हवाई अड्डे का निर्माण मुश्किल लगने लगा। सपा शासनकाल में इसे गौतमबुद्धनगर से आगरा शिफ्ट कर दिया गया। 25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके निर्माण के लिए जेवर में शिलान्यास किया था। प्रमुख परियोजनाओं में सबसे अहम है।
अप्रैल अंत तक उड़ान संभव
एयरपोर्ट पर अप्रैल अंत तक विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। एयरपोर्ट से पहले दिन से 30 विमान सेवा शुरू करने का दावा है। इनमें 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो फ्लाइट शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट सिंगापुर, दुबई और ज्यूरिख के लिए शुरू हो सकती है।