Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nitish kumar party jdu to fight delhi election burari seat

भाजपा ने दिल्ली में निभाई नीतीश कुमार से दोस्ती, एक सीट पर लड़ेगी JDU; उम्मीदवार का हो गया ऐलान

जदयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुरारी सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। बुरारी से शैलेंद्र कुमार होंगे एनडीए उम्मीदवार। भाजपा ने एक अन्य सीट एनडीए के एक अन्य सहयोगी लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकेले नहीं लड़ेगी, बल्कि उसने एनडीए गठबंधन की अहम सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को भी एक-एक सीट दी है। बिहार और केंद्र वाली दोस्ती दिल्ली में भी निभाते हुए भाजपा ने नीतीश कुमार की पार्टी को पूर्वांचलियों की अच्छी आबादी वाली सीट पर लड़ने का मौका दिया है। भाजपा ने जेडीयू को बुरारी और एलजेपी (रामविलास) को देवली (SC) सीट दी है।

सीट मिलने के बाद जदयू ने गुरुवार को इस सीट से शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाने का ऐलान भी कर दिया। इससे पहले भाजपा दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। एक सीट पर जेडीयू ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, अब बस सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है।

भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने गुरुवार को एक पत्र जारी करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के लिए छोड़ने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सीट 2-बुरारी से जनता दल (यूनाइटेड) और 47-देवली (SC) से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली में सभी सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। राजधानी में एनडीए, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, लेकिन इस बात दोनों पार्टियां अलग चुनाव लड़ रही हैं।

10 साल की एंटी-इनकंबेंसी का सामना कर रही ‘आप’ ने 2020 विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर जीत हासिल की थी तो 2015 में 67 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं, भाजपा राजधानी दिल्ली में करीब 27 सालों से सत्ता पाने की इंतजार कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें