जिसका भी माल मिल रहा है...; मुफ्त और कैश की स्कीमों पर केजरीवाल का नाम लेकर क्या बोले नितिन गडकरी
- नितिन गडकरी ने चुनावों से पहले मुफ्त और कैश की स्कीमों को लेकर जनता को एक सलाह दी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी रह गया है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए एक के बाद कई योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तो दिल्ली की महिलाओं को हर महीने हजार रुपए दिए जाने वाली स्कीम भी लागू कर दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावों से पहले मुफ्त और कैश की स्कीमों पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि लोगों को तुरंत मिलने वाले लाभ के बजाय लॉन्ग टर्म बेनिफिट देखने चाहिए। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल का नाम लेकर लोगों को एक सलाह भी दी है।
आज तक के एक कार्यक्रम में निति गडकरी ने कहा, सस्टेनेबल डेवलेपमेंट से भी चुनाव जीता जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर एक बार जनता की सोच बदल जाएगी तो फिर कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, एक बार लोग समझदारी के साथ विकास के लिए वोट देना शुरू करेंगे तो राजनीतिक पार्टियां अपने आप सुधर जाएंगी।
उन्होंने कहा, हमको भी लगता है कि केजरीवाल बोलते हैं कि 1000 रुपए तो हम 1500 देंगे। वह 1500 बोलते हैं तो हम 2000 रुपए देंगे। जिसका भी माल मिल रहा है रख लो लेकिन वोट सोचकर दो। फिर जब हमें पता चलेगा कि यह सब बांटकर चुनाव नहीं जीते जाते तो हम सुधर जाएंगे। इस मामले में कमेटी बनाने को लेकर उन्होंने कहा, सबसे बड़ा बदल जनता की सोच में होता है। जब जनता की सोच बदलती है तो किसी चीज की जरूत नहीं रह जाती।
बता दें, गडकरी का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब कल ही केजरीवाल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इसी के साथ उन्होंने चुनाव के बाद मासिक सहायता राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया था। केजरीवाल ने यह भी साफ किया था कि चुनावों की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है, जिसके कारण मतदान के बाद ही लाभार्थियों के खातों में धनराशि जमा की जा सकेगी।