Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीYasin Malik Ends Hunger Strike Delhi High Court Reviews Medical Condition

तिहाड़ में यासीन मलिक की भूख हड़ताल खत्म

::अदालत से:: --हाईकोर्ट में जेल अधिकारियों ने कहा-उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी जा रही नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 04:31 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। तिहाड़ जेल अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि अलगाववादी नेता और सजायाफ्ता यासीन मलिक ने आठ नवंबर को अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है। उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है। दरअसल, मलिक ने अपने कथित बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण एम्स में भर्ती होने की मांग की है। इसपर केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल करने से पहले जेल अधिकारियों द्वारा चिकित्सा स्थिति रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध उच्च न्यायालय से किया। न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस मामले में अगली सुनवाई 18 नवंबर के लिए निर्धारित की है। इस बीच पीठ ने जेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मलिक को जेल नियमावली के अनुसार उचित चिकित्सा मिले।

पेश मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीते शुक्रवार को यासीन मलिक द्वारा दायर याचिका पर केन्द्र सरकार, तिहाड़ जेल के महानिदेशक और अन्य संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया था। मलिक ने याचिका में दावा किया है कि आवश्यक चिकित्सा उपचार से कथित इनकार के कारण वह एक नवंबर से भूख हड़ताल पर हैं। मलिक के वकील की तरफ से पेश दलीलों पर विचार करने के बाद पीठ ने संबंधित जेल अधीक्षक से मलिक की चिकित्सा स्थिति रिपोर्ट मांगी। दरअसल, इस साल की शुरुआत में यासीन मलिक ने अपर्याप्त इलाज, गंभीर हृदय और गुर्दे की समस्याओं का हवाला देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें