Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीVinesh Phogat s Uncle Mahavir Fought Against Her Political Move Urges Focus on 2028 Olympics

हरियाणा : विनेश को अभी राजनीति में नहीं आना चाहिए था : महावीर फोगाट

महिला पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश को राजनीति में नहीं आना चाहिए था। उन्हें 2028 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। महावीर ने कांग्रेस में शामिल होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 12:26 PM
share Share

चंडीगढ़, एजेंसी। महिला पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ और जाने-माने कुश्ती कोच महावीर फोगाट ने मंगलवार को कहा कि उनकी भतीजी को इस समय राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए था। उसे 2028 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था। महावीर फोगाट की यह टिप्पणी तब आई है जब कांग्रेस ने विनेश को पांच अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना से उम्मीदवार बनाया है। बहरहाल, महावीर ने विश्वास जताया कि भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सत्ता में आएगी। उनकी बेटी एवं ओलंपियन बबीता फोगाट 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थी। राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता बबीता ने दादरी से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थी।

विनेश के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछने पर द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर ने फोन पर कहा, यह उनका फैसला है। आजकल बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब हाल में उन्होंने विनेश से बात की थी तो उसका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं था। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले साल पहलवानों के प्रदर्शन में अग्रिम मोर्चे पर रहे विनेश और ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए थे। महावीर ने कहा, मेरी इच्छा थी कि वह अपने खेल पर ध्यान लगाए और 2028 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीते। मुझे लगता है कि उसे अभी राजनीति में नहीं आना चाहिए था। मैं चाहता हूं कि वह पहलवानी जारी रखें।

यह पूछने पर कि क्या उनकी भतीजी ने राजनीति में आने से पहले उनसे सलाह-मशविरा किया था, इस पर महावीर ने कहा, इस बारे में मेरी कोई बात नहीं हुई। अगर होती तो मैं उसे राजनीति में न आने की सलाह देता। लेकिन आजकल बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं। कांग्रेस के हरियाणा से भाजपा को सत्ता से बाहर करने के दावे पर उन्होंने कहा, जब आठ अक्तूबर को नतीजे आएंगे तो आप देखेंगे। भाजपा सत्ता में लौटेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें