Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUPI Transaction Limit Increased to 5 Lakh NPCI Announcement

यूपीआई से पांच लाख तक का भुगतान कर सकेंगे

नई दिल्ली, एनपीसीआई ने यूपीआई के जरिए लेन-देन की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की है। यह सुविधा 15 सितंबर से लागू होगी। आरबीआई गवर्नर ने पहले ही टैक्स भुगतान के लिए यूपीआई की सीमा बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 12:53 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। अगर आप अपने ज्यादातर भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई पर निर्भर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूपीआई चलाने वाली संस्था एनपीसीआई ने अब एक खास श्रेणी के लेन-देन के लिए भुगतान की सीमा पांच लाख रुपये तक बढ़ा दी है। यानी अब आप यूपीआई के जरिए पांच लाख रुपये तक का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। यह सुविधा 15 सितंबर से लागू हो जाएगी। एनपीसीआई ने अपने नए परिपत्र में बताया कि यूपीआई के पसंदीदा भुगतान पद्धति के रूप में उभरने के साथ विशिष्ट श्रेणियों के लिए यूपीआई में प्रति लेन-देन सीमा बढ़ाने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। इसलिए एनपीसीआई ने अब सर्कुलर जारी कर बैंकों/ पीएसपी/ यूपीआई ऐप को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि भुगतान की कुछ श्रेणियों में लेन-देन सीमा बढ़ाई जाए।

आरबीआई गवर्नर ने की थी घोषणा : गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आठ अगस्त 2024 को मौद्रिक नीति के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा था कि टैक्स भुगतान के लिए यूपीआई की सीमा एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि यह बदलाव यूपीआई के जरिए भुगतान प्रक्रिया को और भी आसान बना देगा।

इन श्रेणियों में कर सकेंगे भुगतान :

- टैक्स का भुगतान, जो कि सत्यापित व्यापारियों पर लागू होगा।

- अस्पताल के बिल का भुगतान कर सकेंगे।

- शैक्षणिक संस्थानों में फीस जमा कर सकेंगे।

- आईपीओ और सरकारी प्रतिभूति में भुगतान कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें