सदन की गरिमा बनाए रखें विधायक : रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ओडिशा विधानसभा के नए विधायकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने विधायकों से अनुशासन, कड़ी मेहनत और सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया। रिजिजू ने...
भुवनेश्वर, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को ओडिशा विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रिजिजू ने नए विधायकों से अनुशासन बनाए रखने, कड़ी मेहनत करने और सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया।
रिजिजू ने कहा, सदन में ‘हंगामा करने से आपको अगले दिन सुर्खियां मिल सकती हैं, लेकिन इसका लंबे समय में कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं यहां नए विधायकों को ज्ञान देने के लिए नहीं, बल्कि संसद सदस्य के रूप में अपने अनुभव को साझा करने के लिए आया हूं। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि यहां युवा और अनुभवी दोनों सदस्यों का संगम है। यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है। ओडिशा विधानसभा के 147 सदस्यों में से 84 विधायक पहली बार चुने गए हैं। वहीं, विपक्षी बीजद और कांग्रेस ने ‘प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने का दावा करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।