Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUnion Minister Kiren Rijiju Criticizes Rahul Gandhi s Miss India Comment

मिस इंडिया का चयन सरकार नहीं करती : रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के मिस इंडिया वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मिस इंडिया का चयन सरकार नहीं करती है। राहुल गांधी ने सरकार पर दलित और पिछड़े वर्गों की उपेक्षा करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Aug 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर उनके मिस इंडिया वाले बयान को लेकर निशाना साधा। केंद्रीय संसदीय मामलों के साथ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि मिस इंडिया का चयन सरकार नहीं करती है।

राहुल गांधी ने शनिवार को प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में कहा था कि मैंने मिस इंडिया की सूची की देखी। इसमें कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी महिला नहीं थी। उन्होंने सरकार पर पिछड़े और दलित वर्गों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए लिखा, अब वह मिस इंडिया प्रतियोगिताओं, फिल्मों और खेलों में आरक्षण चाहते हैं! यह केवल ‘बाल बुद्धि का मामला नहीं है, बल्कि उसकी जय-जयकार करने वाले लोग भी उतने ही जिम्मेदार हैं! उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को इस तरह का व्यवहार न करने की सलाह देते हुए कहा, बचकानी बातें हास्य मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती हैं, लेकिन अपनी विभाजनकारी रणनीति में पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, सरकारें मिस इंडिया का चयन नहीं करतीं, सरकारें ओलंपिक के लिए एथलीटों का चयन नहीं करतीं, सरकारें फिल्मों के लिए अभिनेताओं का चयन भी नहीं करतीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें