Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUkrainian Response 56 Drones Destroyed as Russian Attacks Kill One and Damage Gas Pipeline

रूस का यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला

यूक्रेन पर रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। खार्किव क्षेत्र में एक ड्रोन हमले के दौरान 49 वर्षीय व्यक्ति मारा गया। ओडेसा में गैस पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 04:46 PM
share Share

एक व्यक्ति की मौत, गैस पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने 56 ड्रोन नष्ट किए

कीव, एजेंसी। रूसी सेना ने शनिवार रातभर यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से बमबारी की। 87 शाहेद ड्रोन और चार अलग-अलग प्रकार की मिसाइलों से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि खार्किव क्षेत्र में एक 49 वर्षीय कार सवार व्यक्ति ड्रोन की चपेट में आ गया। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि ओडेसा शहर में एक गैस पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई और एक गोदाम में आग लग गई।

यूक्रेनी वायुसेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, रूस के 87 ड्रोन में से 56 को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि अन्य 25 ड्रोन रडार से गायब हो गए। इसके अलावा दो मिसाइलों को भी नष्ट कर दिया गया।

यूक्रेन पर इस तरह के हमले वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के उस बयान के बाद हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि वह यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने वाले रामस्टीन देशों के समूह की 12 अक्तूबर की बैठक में अपनी जीत की योजना पेश करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें