उत्तर कोरियाई राजनयिक मास्को में, रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे पर दागे ड्रोन
उत्तर कोरिया के शीर्ष राजनयिक की रूस यात्रा के दौरान, रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर ड्रोन हमले किए। यूक्रेन की वायु सेना ने 62 ड्रोन और एक मिसाइल के हमलों का सामना किया, जिसमें से 33 को रोका गया। कीव...
कीव, एजेंसियां। उत्तर कोरिया के शीर्ष राजनयिक के वार्ता के लिए रूस पहुंचने पर बुधवार को रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर कई ड्रोन बरसाए, जबकि उनके देश ने कथित तौर पर मास्को के युद्ध प्रयासों में मदद करने के लिए हजारों सैनिकों को तैनात किया है। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रात भर में 62 ड्रोन और एक मिसाइल लॉन्च की, जिसमें से 33 को रोक दिया गया और 25 को जाम कर दिया गया। शहर प्रशासन के अनुसार, ड्रोन ने कीव में एक आवासीय इमारत और एक किंडरगार्टन पर हमला किया, जिसमें एक बच्चे सहित नौ लोग घायल हो गए। इसने कहा, ‘रूसी ड्रोन ने अपनी निरंतर रणनीति नहीं बदली - वे अलग-अलग दिशाओं से, अलग-अलग ऊंचाइयों पर राजधानी की ओर बढ़े। अधिकारियों ने कहा कि रूसी हमलों ने यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों को भी निशाना बनाया, जिसमें पिछले 24 घंटों में कम से कम चार लोग मारे गए और लगभग 30 अन्य घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।