Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUKPNP Condemns Extrajudicial Killings of Kashmiris in POK Calls Out Pakistan s Law Failure

कश्मीरियों की हत्या पर पाकिस्तान की आलोचना

यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी के सदस्य जमील मकसूद ने पाकिस्तान पर पीओके में कश्मीरी लोगों की न्यायेतर हत्याओं की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस की इन क्रूरतापूर्ण गतिविधियों से यह स्पष्ट होता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 03:21 PM
share Share

यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी के सदस्य ने पाकिस्तान पर साधा निशाना पीओके में कश्मीरी लोगों की न्यायेतर हत्याओं को कानून की विफलता बताया

ब्रुसेल्स (बेल्जियम), एजेंसी। यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (यूकेपीएनपी) की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष जमील मकसूद ने पाक अधिकृत कश्मीर में कश्मीरी लोगों की न्यायेतर हत्याओं की बढ़ती संख्या की निंदा की है। मकसूद ने पाकिस्तान में निर्दोष कश्मीरियों की लगातार हो रही हत्या की कड़ी निंदा की।

इनमें से सबसे ताजा घटना रावलपिंडी में हुई। उन्होंने दावा किया कि पुलिस द्वारा किए गए ये जघन्य अपराध पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में कश्मीरियों के साथ हो रही ‘अराजकता, उत्पीड़न और मानवाधिकारों के हनन की एक कड़ी याद दिलाते हैं।

मकसूद के अनुसार, ये घटनाएं दिखाती हैं कि पाकिस्तान में नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली संस्थाएं ही क्रूरतापूर्ण कार्य कर रही हैं, जिनके पास कोई जवाबदेही या न्याय का कोई सहारा नहीं है।

मकसूद ने कहा, कानून के शासन को बनाए रखने और अपने नागरिकों, विशेष रूप से कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पाकिस्तानी सरकार की विफलता न केवल अक्षमता का संकेत है, बल्कि मानवाधिकारों के प्रति जानबूझकर की गई अवहेलना भी है।

इस गंभीर लापरवाही ने दंड से मुक्ति का माहौल पैदा किया है, जहां कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​जीवन की पवित्रता की घोर अवहेलना के साथ काम करती हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों ने दमनकारी परिस्थितियों में दशकों तक कष्ट सहा है। साथ ही यह नवीनतम घटना पाकिस्तानी राज्य द्वारा अपने सबसे कमजोर समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने में विफलता का एक और उदाहरण है।

कार्यकर्ता ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक शक्तियों जैसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से इन चल रहे उल्लंघनों पर ध्यान देने और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों की घोर अवहेलना के लिए पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराने का आग्रह किया।

मकसूद ने कहा, मैं इस हत्या (रावलपिंडी घटना) की तत्काल और गहन जांच की मांग करता हूं। कानून प्रवर्तन के सदस्यों सहित सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। जब तक न्याय नहीं मिल जाता और इन बर्बर कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून की अदालत में जवाबदेह नहीं ठहराया जाता, तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें