Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUddhav Thackeray Reviews Shiv Sena s Election Defeat Amid EVM Concerns

जनादेश:::: उद्धव ने की हार की समीक्षा, ईवीएम का मुद्दा उठा

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Nov 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कुछ पराजित उम्मीदवारों के साथ समीक्षा की। इस बैठक में पराजित उम्मीदवारों ने ईवीएम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए।

अपने मुंबई स्थित आवास पर हुई बैठक में ठाकरे ने पार्टी नेताओं से उम्मीद न खोने और पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए काम करने की अपील की। इससे एक दिन पहले उन्होंने पार्टी के विजयी विधायकों से मुलाकात की थी। ठाकरे ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 97 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से 20 विजयी हुए।

-----------

उद्धव की स्थिति और खराब होगी : बावनकुले

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे का राजनीतिक पतन हिंदुत्व के मार्ग से भटकने के बाद शुरू हुआ। अगर वह कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखते हैं तो इससे उनकी स्थिति और खराब होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ठाकरे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर हमला जारी रखते हैं तो पार्टी के 20 में से 18 विधायक उनका साथ छोड़ देंगे। उनके पास केवल दो विधायक ही बचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें