Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTraffic Police Identify Youth Performing Stunt on Bike with Girl Faces Penalty

लड़की के साथ बाइक पर स्टंट करने वाले का चालान

सख्ती --- - वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसा - 11

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 10:52 AM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विकासपुरी में बाइक पर लड़की के साथ स्टंट करने वाले युवक को वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तलाश लिया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसके पकड़कर कोर्ट चालान किया है, जिसके लिए उस पर 11 हजार रुपये का जुर्माना और एक से छह माह के लिए जेल हो सकती है। सोमवार को एक लड़की के साथ बाइक पर स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में यह शख्स बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। उसके आगे बाइक की टंकी पर एक लड़की बैठी हुई थी और उसने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। बाइक के पीछे चल रही कार सवार ने उनका यह वीडियो बनाया था। वीडियो में दोनों अश्लील हरकत करते हुए भी दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो विकासपुरी का बताया गया था।

विशेष आयुक्त अजय चौधरी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त आयुक्त दिनेश गुप्ता ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने सबसे पहले इस बाइक का नंबर पता लगाने की कोशिश की, लेकिन पीछे से गाड़ी की लाइट पड़ने के चलते उसका नंबर साफ नहीं दिख रहा था। इसके बाद पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश शुरू की। उन्हें पता चला कि पीछे बैठे कार सवार युवक ने यह वीडियो बनाया है। पुलिस ने उससे संपर्क किया। उसने बताया कि इस बाइक का नंबर उसके पास नहीं है, लेकिन यह घटना 15 सितंबर की रात लगभग एक बजे के आसपास की है। इस जानकारी पर विकासपुरी से लेकर पीरागढ़ी के बीच सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान उन्हें चालान करने के लिए भैरों एन्क्लेव गोल चक्कर के पास लगाए गए कैमरे में बाइक का नंबर मिल गया। इसकी मदद से बाइक सवार शख्स की पहचान मोहन गार्डन निवासी महफूज के रूप में हुई।

ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के लिए उसका चालान किया है। इसके साथ ही उसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान में शामिल होने के निर्देश भी दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें