Terror Mastermind Tahawwur Rana Sent to Tihar Jail Under High Security तहव्वुर राणा को तिहाड़ के अति सुरक्षित सेल में रखा गया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTerror Mastermind Tahawwur Rana Sent to Tihar Jail Under High Security

तहव्वुर राणा को तिहाड़ के अति सुरक्षित सेल में रखा गया

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को एनआईए की रिमांड खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल भेजा गया। उसे अति सुरक्षित वार्ड में रखा गया है और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। राणा की सेल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा को तिहाड़ के अति सुरक्षित सेल में रखा गया

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को शुक्रवार को एनआईए की रिमांड खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया। शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे पुलिस का काफिला राणा को लेकर तिहाड़ पहुंचा। जहां दस्तावेजों की जांच करने के बाद उसे अति सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। तिहाड़ सूत्रों की माने तो उसकी सुरक्षा को देखते हुए राणा को अतिसुरक्षित सेल में रखा जाएगा। तहव्वुर राणा की सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की जा रही हैं। जेल अधिकारी का कहना है कि बाकि कैदियों की तरह ही उसे सुविधाएं दी जाएगी, लेकिन उसे सुरक्षा के लिहाज से अकेला रखा जाएगा।

जेल नंबर दो के वार्ड नंबर 7 में रखा राणा को तिहाड़ सूत्रों ने बताया कि राणा को जेल नंबर दो के वार्ड नंबर 7 में शिफ्ट रखा गया है। यह अतिसुरक्षित वार्ड है। सूत्रों ने बताया कि राणा को यहां बाकी कैदियों से दूर रखा जाएगा। राणा की सेल पर रहेगी 24 घंटे नजर जेल अधिकारी ने बताया कि राणा को छोटा राजन, नीरज बावानिया सहित अन्य अपराधियों से दूर रखा जाएगा। राणा की सुरक्षा के लिए तीन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। तीनों अधिकारी अपनी शिफ्ट के हिसाब से टीम के साथ 24 घंटे राणा की सेल पर नजर रखेंगे। सेल के बाहर मेडिकल टीम की तैनाती के साथ ही दो क्यूआरटी मौजूद रहेगी। इसके अलावा जेल अधिकारी ने बताया कि राणा की सेल में विशेष रूप से अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।