Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTelangana CM Summoned in Defamation Case by BJP Leader Over Election Allegations

तेलंगाना के मुख्यमंत्री को निजी तौर पर पेश होने का समन

हैदराबाद की एक विशेष अदालत ने भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को 25 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है। आरोप है कि रेड्डी ने लोकसभा चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 07:56 PM
share Share

हैदराबाद, एजेंसी। हैदराबाद की एक विशेष अदालत ने भाजपा के एक नेता द्वारा दायर मानहानि के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को गुरुवार को समन जारी कर 25 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। आरोप लगाया गया है कि रेड्डी ने हालिया लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाए। आबकारी मामलों के विशेष न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट (जेएफसीएम) ने शिकायतकर्ता द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों पर विचार करने, गवाहों से पूछताछ करने और शिकायतकर्ता के वकील की दलीलें सुनने के बाद रेड्डी को समन जारी किया और 25 सितंबर को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा। भाजपा की तेलंगाना इकाई के महासचिव कसम वेंकटेश्वरलू ने आबकारी मामलों के लिए विशेष जेएफसीएम के समक्ष शिकायत कर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री ने 4 मई को भद्राद्री कोठागुदेम में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बयान दिया था कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें