Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTata Steel to Invest 27 000 Crore in Kalinganagar Plant Expansion Targeting 8 Million Ton Capacity

ओडिशा टाटा स्टील के लिए बड़ा निवेश गंतव्य होगा

भुवनेश्वर। टाटा स्टील ने कलिंगनगर संयंत्र के दूसरे चरण के विस्तार के तहत 27,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे संयंत्र की क्षमता 30 लाख टन से बढ़कर 80 लाख टन हो जाएगी। यह विस्तार 2030 तक भारत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 02:21 PM
share Share

भुवनेश्वर। टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि कलिंगनगर संयंत्र के दूसरे चरण के विस्तार के बाद ओडिशा कंपनी का सबसे बड़ा निवेश गंतव्य बन जाएगा। इसके बाद इस संयंत्र की क्षमता 30 लाख टन सालाना से बढ़कर 80 लाख टन हो जाएगी। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने कलिंगनगर संयंत्र विस्तार के दूसरे चरण में 27,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और वह इकाई में अपनी विस्तारित क्षमता को चालू करने के कगार पर है। कंपनी ने कहा कि कलिंगनगर में चल रहा विस्तार कार्य वर्ष 2030 तक भारत में चार करोड़ टन प्रतिवर्ष क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने की टाटा स्टील की महत्वाकांक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें