Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTanush Kotian Replaces Ashwin in Indian Team for Australia Tests

खेल : क्रिकेट - अश्विन की जगह कोटियान भारतीय टीम में

अश्विन की जगह कोटियान भारतीय टीम में मेलबर्न। हाल में क्रिकेट से संन्यास लेने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

अश्विन की जगह कोटियान भारतीय टीम में मेलबर्न। हाल में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन की जगह मुंबई के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, भारत ए का हिस्सा रहे 26 वर्ष के कोटियान को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। अगर वाशी (वाशिंगटन सुंदर) या जड्डू (रवींद्र जडेजा) को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।

अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कोटियान मंगलवार को मुंबई से रवाना होंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच जाएंगे। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे मैच में नाबाद 39 रन बनाए और दो विकेट लिए। उन्होंने एमसीजी पर भारत ए के लिए आठवें नंबर पर उतरकर 44 रन बनाए थे।

सूत्रों के अनुसार वैसे अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया जाना था लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें