Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court YouTube Channel Hacked Service to Resume Soon

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक कर लिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने पुष्टि की है कि चैनल जल्द ही फिर से शुरू होगा। हैकिंग के बाद चैनल पर अमेरिकी कंपनी रिपल के वीडियो दिखाई दिए। चैनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को शुक्रवार को सुबह हैक कर लिया गया। इसकी पुष्टि करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह चैनल जल्द ही दोबारा से शुरू हो जाएगा।

इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रौद्योगिकी) एच.एस. जग्गी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘यह सभी संबंधित हितधारकों को सूचित करने के लिए है कि सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस चैनल पर जल्द ही दोबारे से सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

इससे पहले दिन में, सर्वोच्च न्यायालय के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया था और उस पर अमेरिकी कंपनी रिपल के वीडियो दिखाए गए थे। भारत के सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और इसका उपयोग संविधान पीठों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण के लिए किया जाता है। हैकिंग के बाद, चैनल के आधिकारिक लिंक पर रिपल नाम प्रदर्शित हुआ और अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स की क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित वीडियो दिखाए गए। अब चैनल का लिंक निष्क्रिय कर दिया गया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें