‘निशिकांत पर अवमानना संबंधी याचिका पर विचार नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया। दुबे ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट देश को अराजकता की ओर ले जा रहा है, जिसके बाद याचिकाकर्ता विशाल तिवारी...

144 शब्द नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार नहीं करेगा। दरअसल, भाजपा सांसद ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट देश को अराजकता की ओर ले जा रहा है और देश में हो रहे गृहयुद्धों के लिए मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं। जनहित याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने मुख्य न्यायाधीश की पीठ से कहा कि संस्था की गरिमा की रक्षा की जानी चाहिए। यह ऐसे नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन' (एससीबीए) सहित बार नेताओं ने इस बयान की निंदा की है।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम एक संक्षिप्त आदेश पारित करेंगे। हम कुछ कारण बताएंगे। हम इस पर विचार नहीं करेंगे, लेकिन संक्षिप्त आदेश देंगे। वकील ने कहा कि टिप्पणियां ‘अवमाननापूर्ण और ‘घृणास्पद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।