Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीsukesh chandra shekhar want to donate gold crown for ayodhya ram mandir

11 किलो सोना और 101 हीरे का मुकुट रामलला को देना चाहता है सुकेश चंद्रशेखर, जेल से भक्ति वाला लेटर

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से फिर एक बार चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के लिए 11 किलो सोने का मुकुट दान करने की इच्छा जताई है। उसने पत्र में दान की अनुमति मांगी है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Nov 2023 03:01 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अब एक नई इच्छा जाहिर की है। वो अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के लिए 11 किलो सोने और 101 हीरों से जड़ा मुकुट दान करना चाहता है। इसके लिए उसने जेल से एक पत्र लिखा है और मूर्ति दान करने की अनुमति मांगी है।  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को लिखी दो पेजों की इस चिट्ठी में उसने लिखा है कि वो रामलला की मूर्ति के लिए एक मुकुट दान करना चाहता है।

सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है कि वो अपने सामर्थ्य अनुसार दान कर रहा है। उसने बताया कि वो यहां जिस मुकुट की बात कर रहा है वो 11 किलो के 916 कैरेट सोने से बना है। इसके साथ ही ये मुकुट 101 हीरों से जड़ा हुआ है और हर एक हीरे का वजन 5 कैरेट है। सुकेश  चंद्रशेखर ने चिट्ठी में बताया है कि वो और उसका परिवार भगवान श्री राम के बहुत बड़े भक्त हैं और उनके लिए ऐसा मुकुट दान करना उनका सपना सच होने जैसा है। उसने कहा, हमारे पास आज जो कुछ भी है, वो भगवान राम के आशीर्वाद से है। ऐसे में हमारा छोटा सा योगदान इस महान मंदिर का हिस्सा बनेगा, ये हमारे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।

किसने बनाया मुकुट?

सुकेश ने इस  चिट्ठी में मुकुट बनाने वाले ज्वेलर के बारे में भी बताया है और कहा कि उसके खास निर्देशों के मुताबिक ही इस मुकुट को डिजाइन किया गया है। सुकेश के मुताबिक सन 1900 से ज्वेलरी बनाने का काम कर रहे दक्षिण भारत के एक ज्वेलर ने ये शानदार मुकुट तैयार किया है।

कौन सौंपेगा मुकुट?

इस चिट्ठी के मुताबिक सुकेश के वकील ट्रस्ट को ये मुकुट उनकी ओर से दान करेंगे। सुकेश ने कानूनी सलाहकार अनंत मलिक और स्टाफ सदस्य को इसकी जिम्मेदारी दी है। वो इससे जुड़ी हर जरूरी चीज जैसे बिल, प्रमाण पत्र और कानूनी औपचारिकताओं का ध्यान रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें