अल्ट्रा-हाई-फ्रीक्वेंसी संचार तकनीक का परीक्षण किया
आंध्र प्रदेश स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप एन स्पेस टेक ने इसरो के पीओईएम-4 प्लेटफॉर्म पर स्वदेशी अल्ट्रा-हाई-फ्रीक्वेंसी संचार प्रणाली का सफल परीक्षण किया। 1 जनवरी को, स्वेचासैट-वी0 द्वारा भेजे गए डेटा...
नई दिल्ली, एजेंसी। आंध्र प्रदेश स्थित अंतरिक्ष स्टार्टअप एन स्पेस टेक ने इसरो के पीओईएम-4 प्लेटफॉर्म पर अपने पेलोड स्वेचासैट पर स्वदेशी रूप से विकसित अल्ट्रा-हाई-फ्रीक्वेंसी संचार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। स्टार्ट-अप को 1 जनवरी को रात 9:20 बजे बेंगलुरु स्थित इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) के भू केंद्र पर स्वेचासैट-वी0 द्वारा भेजे गए डेटा पैकेजों का पहला सेट प्राप्त हुआ। एन स्पेस टैक की सह-संस्थापक दिव्या कोथामासु ने बताया, यह उल्लेखनीय उपलब्धि सटीकता और विश्वसनीयता के साथ अल्ट्रा-हाई-फ्रीक्वेंसी संचार में हमारी क्षमता को प्रदर्शित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।