याचिका दायर, तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी
नई दिल्ली में सोनम वांगचुक को हिरासत में लेने का मामला दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंच गया है। वांगचुक लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग करते हुए मार्च कर रहे थे। याचिका में हिरासत में लिए गए...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सोनम वांगचुक को हिरासत में लेने का मामला कोर्ट पहुंच गया है। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर इसे चुनौती दी गई है। दरअसल वह लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च कर रहे थे। मामले में तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी। हाजी मुस्तफा द्वारा अधिवक्ता विक्रम हेगड़े के माध्यम से याचिका दायर की गई है। इसमें कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस से जुड़े व्यक्तियों की रिहाई की भी मांग की गई है, जिन्हें सिंघू सीमा पर हिरासत में लिया गया है। मुख्य न्यायाधीश मनमोहन एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने मामले की तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। इस याचिका पर पीठ तीन अक्तूबर को सुनवाई के लिए सहमत हो गई है। याचिका में निषेधाज्ञा को रद्द करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। सोनम वांगचुक एक महीने पहले लेह से शुरू हुई दिल्ली चलो पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें लद्दाख के लगभग 120 अन्य लोगों के साथ 30 सितंबर की रात को हिरासत में लिया गया था। दिल्ली उच्च न्यायालय में एक अतिरिक्त याचिका भी दायर की गई है। इसमें याचिकाकर्ता और अन्य को शांतिपूर्वक दिल्ली में प्रवेश करने और पर्यावरण जागरूकता मार्च आयोजित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।