'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लिए प्रधानमंत्री का समर्थन करें: शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के दृष्टिकोण का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लगातार चुनावों से विकास कार्य...
गुवाहाटी, एजेंसी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को असम के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के दृष्टिकोण का समर्थन करने की अपील की। एक समारोह शिवराज सिंह ने लोगों को कृषि उपकरण और 50,000 से अधिक घर सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लगातार चुनाव होते रहते हैं और इससे विकास कार्य बाधित होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में पांच साल में 365 दिन चौबीसों घंटे चुनाव होते रहते हैं। एक के बाद एक राज्य में चुनाव होते हैं, लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव होते हैं। चौहान ने कहा कि देश की खातिर प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए ताकि पांच साल तक राष्ट्र की सेवा निर्बाध चलती रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।