Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShiv Sena UBT MPs Reaffirm Loyalty Amid Defections Claims

उद्धव गुट के सांसदों ने पार्टी छोड़ने का दावा खारिज किया

शिवसेना (यूबीटी) के आठ सांसदों ने कहा कि वे पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने एकनाथ शिंदे द्वारा उठाए गए दावों को खारिज किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से कई सांसद पार्टी छोड़ रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
उद्धव गुट के सांसदों ने पार्टी छोड़ने का दावा खारिज किया

नई दिल्ली, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) के आठ सांसदों ने शुक्रवार को कहा कि वे पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के उन दावों को खारिज कर दिया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से बड़ी संख्या में सांसद पार्टी छोड़ रहे हैं।

शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सदस्यों अरविंद सावंत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, राजाभाऊ वाजे, संजय जाधव, नागेश अष्टीकर और संजय देशमुख ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस वार्ता की। पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताने के लिए की गई प्रेस वार्ता में अरविंद सावंत ने कहा, शिवसेना (यूबीटी) के किसी भी सांसद को कोई फोन कॉल नहीं आया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से बड़े पैमाने पर लोगों के जाने की ‘अफवाह फैलाने के प्रयासों की निंदा की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के सांसद मुश्किल समय में पार्टी के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा में नौ और राज्यसभा में दो सदस्य हैं।

यह है मामला

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने दावा किया था, शिवसेना (यूबीटी) के कई मौजूदा और पूर्व विधायक तथा छह सांसद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, जनता समझ गई है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही असली शिवसेना है, जो संस्थापक बाल ठाकरे के सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है। मंत्री ने कहा कि कई लोग पार्टी से संपर्क कर रहे हैं और यह तय है कि वे चरणबद्ध तरीके से शिवसेना में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें