जनादेश:::: ‘वादे के अनुसार शिंदे राजनीति छोड़ें
शिवसेना (यूबीटी) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को याद दिलाया कि उन्होंने कहा था कि अगर उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनका समर्थन करने वाला विधायक हारेगा तो वे राजनीति छोड़ देंगे। हालिया विधानसभा चुनावों में उनके...
पुणे, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनका साथ देने वाला कोई विधायक हारेगा तो राजनीति छोड़ देंगे।
उद्धव के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में एक लेख के माध्यम से शिंदे को याद दिलाया कि 2022 में गुवाहाटी में उनके साथ मौजूद 40 विधायकों में से पांच को हालिया विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। जून 2022 में, महा विकास आघाडी में मंत्री शिंदे ने ठाकरे के खिलाफ 40 विधायकों के साथ विद्रोह किया था। इससे ठाकरे की सरकार गिर गई थी। बाद में शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।