Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीShiv Sena MP Requests Ganesh Pancharatnam Prayer at Railway Stations During Ganesh Utsav

रेलवे स्टेशनों पर बजाई जाए गणेश प्रार्थना : शिवसेना सांसद

ठाणे के शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया है कि गणेश उत्सव के दौरान सभी रेलवे स्टेशनों पर 'गणेश पंचरत्नम' प्रार्थना बजाई जाए। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2024 01:08 PM
share Share

ठाणे, एजेंसी। ठाणे से शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया है कि आगामी गणेश उत्सव के दौरान देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर ‘गणेश पंचरत्नम प्रार्थना बजाई जाए। 7 सितंबर से शुरू होने वाले उत्सव से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में म्हास्के ने कहा कि 8वीं शताब्दी के दार्शनिक आदि शंकराचार्य द्वारा रचित प्रार्थना को रेलवे स्टेशनों पर प्रसारित किया जाना चाहिए।

पत्र में कहा गया है कि पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा गाया गया यह गीत यात्रा के अनुभव को समृद्ध करेगा और भारत की जीवंत सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाएगा तथा उसे बढ़ावा देगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाने वाले सांसद ने मंत्रालय को ‘गणेश पंचरत्नम की एक प्रति प्रदान करने की भी पेशकश की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें