सत्ता संग्राम::::: सरकार को किसानों की चिंता नहीं : शरद पवार
छत्रपति संभाजीनगर/जालना, एजेंसी। एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को लोगों
छत्रपति संभाजीनगर/जालना, एजेंसी।
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को लोगों से कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन को सत्ता से हटा देना चाहिए। उसे फसलों की कीमतों में गिरावट के कारण किसानों की पीड़ा की चिंता नहीं है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा संविधान बदलने के लिए लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य बना रही थी, लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे नीतीश कुमार की जदयू और एन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी पर निर्भर रहना पड़ा। छत्रपति संभाजीनगर जिले के गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गन्ना, सोयाबीन और ज्वार जैसी फसलों की कीमतें गिर गई हैं। देश की भूख मिटाने वाले किसान संकट में हैं। पिछले नौ महीनों में 950 किसानों ने आत्महत्या की है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे पूंजी निवेश की भरपाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।