Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSecurity Agencies Surround Gandara Village Amid Investigation of NCP Leader s Murder Case

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : फरार शिवकुमार के पिता और भाई से घंटों पूछताछ

बहराइच के गंडारा गांव को सुरक्षा एजेंसियों ने घेर लिया है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शार्प शूटर शिवकुमार गौतम के परिवार से पूछताछ की गई। शिव के भाई सत्यम को दिल्ली में काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

- कैसरगंज के गंडारा गांव को सुरक्षा एजेंसियों ने घेरे में लिया - शिव कुमार के भाई सत्यम को दिल्ली में काम से हटाया गया

बहराइच, संवाददाता। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार शार्प शूटर शिवकुमार गौतम के पिता बाल किशन को मुंबई से आई सुरक्षा एजेंसियों ने कई घंटे पूछताछ की। इसके साथ ही शिव के भाई सत्यम गौतम से भी पूछताछ की गई। एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ से परिवार के लोग डिप्रेशन में हैं।

बुधवार सुबह मुंबई से आई टीम शिवा के घर पहुंची और नजरी नक्शा बनाया। शिव की मां सुमन ने कहा है कि वह घर पैसे नहीं देता था। बीमार होने पर काफी कहने के बाद कुछ पैसा शिव ने भेजा था। अब पुलिस की पूछताछ की मार पूरा परिवार झेल रहा है।

कैसरगंज के गंडारा गांव को मुंबई क्राइम ब्रांच, लखनऊ एसटीएफ और अन्य एजेंसियों ने घेरे में ले रखा है। सोमवार देर रात शिवकुमार के चाचा की फोन घंटी बजी तो एजेंसियां सतर्क हो गईं। मंगलवार दोपहर शिवकुमार का 16 वर्षीय भाई सत्यम गौतम गांव पहुंचा। वह एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली गया था। उसे वहां किसी जूस कार्नर पर दिहाड़ी पर काम मिला था।

सोमवार को कारोबारी को पता चला कि सत्यम तो शिवकुमार गौतम का भाई है, तो कारोबारी ने उसे काम से हटा दिया। वह नहीं चाहता था कि शिवकुमार की तलाश में पहुंची पुलिस उसे भी परेशान करे। सोमवार देर रात बहराइच पहुंचे सत्यम ने किसी से मोबाइल मांगकर अपने चाचा को कॉल की थी। मंगलवार को जब सत्यम घर पहुंचा, तो इसकी भनक सुरक्षा एजेंसियों को लग गई। इसके बद उससे भी गहन पूछताछ की गई।

कोर्ट ने हरीश कश्यप को पुलिस हिरासत में भेजा :

कैसरगंज थाने के गंडारा निवासी 23 वर्षीय हरीश कश्यप को मुंबई पुलिस ने मुंबई स्थित कोर्ट में पेश किया। उसे 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। यह गिरफ्तार शार्प शूटर धर्मराज कश्यप का चाचा है। पुलिस ने दो दिन पूर्व गंडारा से हरीश कश्यप और धर्मराज कश्यप के बड़े भाई अनुराग कश्यप को पूछताछ के लिए उठाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें