केजरीवाल की गारंटी है पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना : आप
::सियासत:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर चल रहे घमासान के
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर चल रहे घमासान के बीच बुधवार को संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ओर से इस योजना की घोषणा की गई है, लेकिन भाजपा नेता इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना घोषणा नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी है। अन्य योजनाओं की तरह केजरीवाल इसे भी 100 फीसदी लागू करेंगे। भाजपा के विरोध से यह योजना नहीं रुकेगी। संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने इमाम और मौलाना का वेतन 50 फीसदी बढ़ाया है। वहां उन्हें 16 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि देना चाहते हैं तो भाजपा उसके खिलाफ खड़ी हो गई है। यह आप की गारंटी है कि वह पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह देगी।
हर योजना भाजपा कर रही विरोध : संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पास 20 से ज्यादा राज्यों में सरकार है, लेकिन किसी राज्य में वह पुजारी-ग्रंथी को वेतन नहीं देते हैं। अगर केजरीवाल का मुकाबला करना चाहते हैं तो वह भी इस योजना को अपने राज्यों में लागू करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुफ्त बिजली का भी विरोध किया था, लेकिन केजरीवाल ने इसे लागू किया। मुफ्त पानी का विरोध किया, उसे भी पूरा करके दिखाया। शिक्षा, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बस यात्रा, सीसीटीवी कैमरों का भी भाजपा ने विरोध किया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इन सभी योजनाओं को पूरा करके दिखाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।