Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSanjay Raut Raises Concerns Over EVM Irregularities in Maharashtra Elections

जनादेश:::: ईवीएम में गड़बड़ी, दोबारा चुनाव कराएं : राउत

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ियों का आरोप लगाया और मतपत्रों के जरिये दोबारा चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि 450 शिकायतें मिलीं हैं और नासिक व...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए मतपत्रों के जरिये दोबारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की। राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें ईवीएम से जुड़ी करीब 450 शिकायतें मिलीं। बार-बार आपत्ति के बावजूद इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में हम कैसे कह सकते हैं कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए। उदाहरण देते हुए कहा कि नासिक में एक उम्मीदवार को केवल चार वोट मिले, जबकि उसके परिवार के 65 वोट थे। डोंबिवली में ईवीएम की गिनती में विसंगतियां पाई गईं। उन्होंने कहा कि पहली बार शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता ने ईवीएम पर संदेह व्यक्त किया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें