अपडेट:::: सत्ता संग्राम::::: शाइना मामले में संजय राउत ने सावंत को दिया समर्थन
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अरविंद सावंत की शाइना एनसी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई अपमान नहीं है। इस पर मीसा भारती ने असहमति जताई, जबकि शाइना ने...
- कहा, कोई अपमान नहीं हुआ, बाहरी को लोग ऐसा कहते हैं
मुंबई, एजेंसी
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने शनिवार को अपने नेता अरविंद सावंत के उस आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन किया जो उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार साइना एनसी को लेकर की थी।
राउत ने कहा कि टिप्पणी से कोई अपमान नहीं हुआ है। इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद सावंत वरिष्ठ सांसद हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यह महिलाओं का अपमान नहीं है। यह भी दावा किया सोनिया गांधी और प्रियंका के बारे में भी ऐसी बातें पूर्व में की गई हैं। अगर कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है। इस बीच, इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल राजद की सांसद मीसा भारती ने शाइना के खिलाफ सावंत की टिप्पणी पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेदों को एक तरफ रखते हुए, किसी महिला के बारे में कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए, भले ही वह प्रतिद्वंद्वी ही क्यों न हो।
-----------
महिलाओं के सम्मान पर रुख स्पष्ट करे शिवसेना (यूबीटी) : शाइना
मुंबई, एजेंसी।
शाइना ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) से महिलाओं के सम्मान पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दबाव में आकर सावंत ने 30 घंटे बाद माफी मांगी। जबकि, उन्हीं के पार्टी के संजय राउत ने मुझ पर वही टिप्पणी करते हुए सावंत का समर्थन किया है।
पूर्व में भाजपा में रहीं शाइना ने दावा किया कि जब सावंत ने आपत्तिजनक टिप्पणी की तो कांग्रेस से उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अमीन पटेल हंस रहे थे। उन्होंने पूछा कि क्या वह उसी तरह प्रतिक्रिया देते अगर यह टिप्पणी उनके धर्म या समुदाय की किसी महिला के लिए होती। शाइना ने एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी सहित महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कहती हैं कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं, तो अब चुप क्यों हैं'।
-----------------
कोट--
उद्धव ठाकरे के एक नेता ने महिला उम्मीदवार के लिए ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। ठाकरे को देश से माफी मांगनी चाहिए। अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो वह ऐसे लोगों का मुंह तोड़ देते।
- किरीट सोमैया, भाजपा नेता
---------------
मुझे नहीं लगता कोई व्यक्तिगत हमला हुआ है। हालांकि, बात करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।
-शरद पवार, एनसीपी (एसपी) प्रमुख
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।