सत्ता संग्राम::::: शाइना मामले में संजय राउत ने सावंत को दिया समर्थन
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अरविंद सावंत की विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने महिला उम्मीदवार साइना एनसी को लेकर कहा था कि कोई अपमान नहीं हुआ। राउत ने इसे बड़ा मुद्दा न...
- कहा, कोई अपमान नहीं हुआ, बाहरी को लोग ऐसा कहते हैं
मुंबई, एजेंसी
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने शनिवार को अपने नेता अरविंद सावंत के उस आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन किया जो उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार साइना एनसी को लेकर की थी।
राउत ने कहा कि टिप्पणी से कोई अपमान नहीं हुआ है। इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद सावंत वरिष्ठ सांसद हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यह महिलाओं का अपमान नहीं है। यह भी दावा किया सोनिया गांधी और प्रियंका के बारे में भी ऐसी बातें पूर्व में की गई हैं। अगर कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है।
----------
कोट
सावंत की टिप्पणी निंदनीय है। महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश करना और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाना, कोई छोटी बात नहीं है।
-शाइना एनसी, शिवसेना नेता
-----------
उद्धव ठाकरे के एक नेता ने महिला उम्मीदवार के लिए ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। ठाकरे को देश से माफी मांगनी चाहिए। अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो वह ऐसे लोगों का मुंह तोड़ देते।
- किरीट सोमैया, भाजपा नेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।