अपडेट::::जनादेश::::: दलबदलुओं को अयोग्य कर देते तो नतीजे अलग होते : राउत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) की हार के बाद, पार्टी नेता संजय राउत ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर निशाना साधा। राउत ने कहा कि यदि अयोग्यता याचिकाओं पर समय पर फैसला होता,...
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) की करारी हार के बाद पार्टी नेता संजय राउत पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर निशाना साधने लगे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने अयोग्यता याचिकाओं पर समय पर फैसला किया होता तो परिणाम अलग होते। महाराष्ट्र में दलबदलुओं के मन से कानून का डर खत्म हो गया था।
राउत ने कहा कि हम हार से दुखी हैं, निराश नहीं। हम लड़ाई अधूरी नहीं छोड़ेंगे। कहा कि मतों का विभाजन भी एक कारक था और आरएसएस ने चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जहरीले अभियान ने हम पर नकारात्मक प्रभाव डाला। इस बीच, पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक स्तंभ में राउत ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने धनबल के इस्तेमाल पर आंखें मूंद लीं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।