सत्ता संग्राम::::: सत्तारूढ़ पार्टी पैसे बांट रही : राउत
मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी महाराष्ट्र चुनाव में पैसे बांट रही है। पुणे में 5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई, जो एक विधायक से संबंधित है। राउत ने निर्वाचन आयोग...
मुंबई, एजेंसी। पुणे में एक कार से पुलिस द्वारा पांच करोड़ रुपये जब्त किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी चुनावी राज्य महाराष्ट्र में पैसे बांट रही है।
राउत ने कहा कि कार से जब्त नकदी (एकनाथ शिंदे नीत) शिवसेना विधायक शाहजीबापू पाटिल से संबंधित है। साथ ही दावा किया कि जहां पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए, वहीं 10 करोड़ रुपये ले जा रहे एक अन्य वाहन को पुलिस ने छोड़ दिया। पाटिल ने राउत के दावे का खंडन किया और कहा कि संबंधित कार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। राउत ने निर्वाचन आयोग ने इस मामले में आंखें मूंद लेने का आरोप लगाया है। कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के 150 विधायकों को 50 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।