Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSanjay Raut Accuses Maharashtra Ruling Alliance of Using Police Against Opposition Ahead of Elections

सत्ता संग्राम:::: महायुति सरकार विपक्ष के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रही : राउत

मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति पर विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 05:56 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मंगलवार को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति पर विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाए जाने की मांग की। राउत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) उम्मीदवारों पर हमले कर रही है। उन्हें धमकियां दे रही है और डराने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि उसे राज्य में चुनाव हार जाने का डर है। उन्होंने कहा कि नासिक के मालेगांव बाह्य निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) नेता अद्वय हिरे पर शिवसेना मंत्री और उम्मीदवार दादा ने हमला कराया। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। कहा राज्य के अन्य हिस्सों में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें